This post is also available in: English
कंपनी: माँ अनुसईया मशीनरी (सूरत)
मशीन: शटर पट्टी ।
माँ अनुसईया कंपनी की जानकारी:
यह कंपनी मेक इन इंडिया से प्रेरित है। यह मशीन लोगोको कम दाम में बेचने के लिए कोशिश कर रही है।
मनुफक्चरर्स गाइड: शटर पट्टी की मशीन कैसे काम करती हैं?
धनराज जी: आयरन शीट रोल दिए गए डीकोइलर में लगाइये ( आयरन शीट आपको माँ अनुसईया कंपनी में भी मिल सकता है । )
रोल का ऊपरी सिरा मशीन के दिए हुए खांचे में डाल दीजिये। आगे मशीन में यह रोल की पट्टी रोलर से गुजरती हुई आपने आकर ले लेती हैं। यह मशीन में ४ तरह की शटर पट्टी की नक्शी तय्यियर हो सकती हैँ। इस मशीन का यही फायदा हैं इस एक ही मशीन में ४ तरह की नक्शी बन सकती हैँ। आगे तैयार हुआ आयरन शीट की शटर पट्टी जिसे एक व्यवस्थित आकर मिला हैं इसे कटर से चाहिए उतनी लम्बाई में काट सकते हैं ।
मनुफक्चरर्स गाइड: यह जो शटर पट्टी है यह कहा कहा इस्तेमाल होती है ?
धनराज जी: यह शटर पट्टी शटर बनाने के लिए इस्तेमाल होती है। इस पट्टी में खांचे दिए गए हैं , उन खाँचो को एक दूसरे में घुसा देने हैं।
मनुफक्चरर्स गाइड: इस पट्टी से कितना मुनाफा मिल सकता हैं? इसको मार्किट में कैसे और कहा बेचना है?
धनराज जी: इसमें आप २ तरीके से बिज़नेस कर सकते हैं।
१] सिर्फ शटर पट्टी बनाके शटर बनाने वाले को बेचो ।
२] खुद शटर पट्टी भी बनाओ और शटर भी बनाके बेचो ।
मनुफक्चरर्स गाइड: इस पट्टी के मशीन में ही शटर पूरा बन सकता हैं या पूरा शटर बनाने के लिए और अधिक मशीनरी भी लगती हैं?
धनराज जी: पूरा शटर बनाने के लीये ३ मशीन लगती हैं।
१] बॉटम २] स्प्रिंग की मशीन ३] गाइड
यह ३ मशीन और शटर पट्टी हो तो आप पूरा शटर केस बना सकतें हैँ।
मनुफक्चरर्स गाइड: अगर हमारे पाठको को सिर्फ शटर पट्टी का मशीन लेके बिज़नेस शुरू करना हैं और मार्किट में उतरना हैं तो कैसे उतर सकतें हैं ?
धनराज जी: स्थानीय स्तर पे जो शटर बनाने वाले कारीगर होते हैं उन्हें कच्चा सामान ( रॉ मटेरियल ) की जरूरत पड़ती हैं , आप उनको किलोग्राम के हिसाब से बेच सकते हो और अच्छा मुनाफा कमा सकतें हो।
मनुफक्चरर्स गाइड: इस शटर पट्टी के बिज़नेस में कितना मुनाफा (मार्जिन) हो सकता हैं ?
धनराज जी: आयरन रोल का भाव + २० % मार्जिन ऐसा आप मार्केट में बेच सक़तें हैं ।
मनुफक्चरर्स गाइड: इस मशीन की इतनी क्षमता हैं ?
धनराज जी: इसकी क्षमता ३ टन हैं। अगर आप दिन में १ टन भी पट्टी बनाते हो तो आपको २००००/- तक का मुनाफा हो सकता हैं ।
मनुफक्चरर्स गाइड: यह शटर पट्टी के मशीन की क्या कीमत हैं? और इसका बिज़नेस कैसे शुरू कर सकतें हैं ?
धनराज जी: यह मशीन आपको ३.५ लाख में मिलती हैं। इस मशीन को खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह हैं की इस मशीन के लिए पि .एम्. जी फण्ड के तरफ से आपको लोन मिलता हैं । और इसमें ३५% डिस्काउंट मिलता हैं। ३.५ लाख पे आपको ३५% डिस्काउंट मिलेगा।
मनुफक्चरर्स गाइड: अगर हमारे पाठक खुद शटर पट्टी बनाके खुद ही पूरा शटर बनाना चाहतें हैं तो इसमें कितना निवेश लगेगा ?
धनराज जी: सिर्फ शटर पट्टी की मशीन = ३.५ लाख पूरा शटर बनाने का प्रोजेक्ट : २० लाख ( इस २० लाख में भी आपको ३५ % सब्सिडी मिलेगी )
शटर पट्टी के अधिक जानकारी के लिए दिए हुए क्रमांको पे संपर्क करें: ७८७४११५२८५ , ९८९८२४२४१४ , ९४२७४१४२०२