This post is also available in: English
नमस्कार , मनुफक्चरर्स गाइड आपके लिए एक नयी बिज़नेस आईडिया लेके आया हैं जो हैं कोकोनट प्रिंटिंग । यह एक ऐसा बिज़नेस हैं जो न आपने कही देखा होगा न आपने कही सुना होगा । यह व्यापर आप घरसे भी कर सकते हो ।
व्यापार के बारें में जानकारी :
जन्मदिन की खुशिया हो या शादी की पार्टी हो या वास्तु शांति हो , कोई त्यौहार हो या चाहे कुछ शुभ कार्य हो सबके मन में यह होता हैं की ऐसे मौके पे क्या ख़ास तौफा दिया जाये जो सबसे हटके हो और रिज़नेबल दाम में हो । फूलो का गुच्छ या कपडे तो हर कोई देता हैं लेकिन हटके क्या हो यह हर कोई सोचता हैं । ऐसे तौफे ढूँढ़नेमे काफी वक़्त जाता हैं और काफी पैसे भी खर्च होते हैं ।
तौफे वाले दुनकानदारो को भी यह चिंता सताती है की ऐसा क्या गिफ्ट आइटम्स रखे की ग्राहक उनके यहाँ आकर्षित हो ।यह तौफा स्वास्थय के लिए भी लाभदायक हैं ।
बड़ी बड़ी पार्टियों में कैटरर्स को भी कुछ अलग करके अपनी एक अलग से पहचान बनानी होती हैं तो यह जो कोकोनट प्रिंटिंग का बिज़नेस है वह काफी लाभदायक और अच्छा मुनाफा कमानेवाला व्यापर हैं ।
डेमो :
एक हरे नारियल को लेके कटाई मशीन में सही तरीके से रखे और मशीन को शुरू कीजिये । मशीन के हैंडल को दबाइये ताकि मशीन के ब्लेड्स नारियल के छिलके को निकल सकें ।
नारियल अच्छे से काटने के बाद उसे पानी में डालिये और सूखने के लिए रखें ।
आपको जो फोटो चाहिए उसे लैपटॉप पे डिज़ाइन कीजिये और वह डिज़ाइन मशीन से जोड़ दे । मशीन वह फोटो नारियल पे प्रिंट करके देगी ।
यह एक लाज़र प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी हैं । इससे नारियल के पानी को कोई हानि नहीं होती हैं ।
मशीन से यह नारियल पे १ से २ मिनट पे फोटो प्रिंट होता हैं । बादमें इसे फ़ूड पैक करें ।
यह नारियल ७ से ८ दिनों तक अच्छा रहता हैं ।
मुनाफा :
चलो हम मानते हैं की एक नारियल की कीमत २५ रुपये हैं ।
५ रुपये आपका ट्रांसपोर्टेशन और बिजली का बिल इत्यादि ।
इस तरह आपका एक नारिया ३० से ३५ रुपये में तैयार होता हैं । आप इसे बाजार में १०० से लेके २५० रुपये तक बेच सकते हो ।
अगर आप १०० रुपये के ५० नारियल बेचते हो तो ५००० का व्यापार होता हैं और ३००० का मुनाफा होता हैं ।
इस व्यापार के लिए लागत :
यह व्यापार आपको फ़ो को मॉडल पे करना पड़ेगा ( फ़ो को : फ्रैंचाइज़ी ओन कंपनी ऑपरेटेड )।
इसमें आपको कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेनी होगी और आप इसका ऑपरेशन कर सकतें हो । आपको कंपनी इन सब चीज़ो में आपको सहयोग करेगी। आपको कंपनी के तरफ से आपके शहर की ऑर्डर्स भी देगी और आपको खुद भी मेहनत करनी पड़ेगी ।
अगर आपको यह बिज़नेस छोटे शहर में चालू करना है तो इसमें आपको ६ से ८ लाख तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा ।
अगर आपको यह बिज़नेस बडे शहर में चालू करना है तो इसमें आपको १० से
१५ लाख तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा ।
अधिक जानकारी के लिए :
९७९९९९९०६९ , ८७६९९९९८९९ , ८९४९८६४३४५ , ८९५५३०२०२० ।