This post is also available in: English
कंपनी :
विरल मार्केटिंग ।
उत्पाद :
पोछा (मॉप ) बनाने का मशीन।
कंपनी के बारे में जानकारी :
यह कंपनी ३४ साल से चला रहे हैं । ३४ साल पेहेले इन्होने मैन्युअल बॉल पेन की मशीन बनाई थी ।
मनुफक्चरर्स गाइड :
मॉप मशीन की कीमत क्या हैं ? और रॉ मटेरियल ( कच्चा सामान ) की क्या लगत हैं ?
फ्रैंक जी :
मशीन की कीमत ७०००/- हैं और रॉ मटेरियल ३०००/- रुपयों तक जाता हैं ।इस तरह आप १०००० /- में यह बिज़नेस घर से भी शुरू कर सकते मॉप ।
मनुफक्चरर्स गाइड :
यह मॉप बनाने के लिए क्या रॉ मटेरियल लगता हैं ?
फ्रैंक जी :
१) क्लैंप २)लॉक ३) काठी ४) रस्सिया (धागे) ।सबसे पहले धागे ले और बाद में इन्हे लॉक के बिच में रखे । इसके बाद क्लैंप लें और उन लॉक को इस क्लैंप के २ होल्स में घुसाइये । उल्टा करके मशीन के खांचे में रखे और मोप लॉक के बाजु और मशीन प्रेस के बाजु सामने रखे और मशीन को प्रेस करें । तबतक प्रेस करे जबतक इसमें से टक आवाज़ नहीं आता । बादमें काठी को लेके क्लैंप के छेद में डालें । आपका मॉप तैयार ।
मनुफक्चरर्स गाइड :
अगर हमारे पाठको को यह बिज़नेस करना हैं तो वह क्या करें ?
फ्रैंक जी :
यह मशीन को हमसे ख़रीदे । इसका रॉ मटेरियल भी हम देते हैं ।
मनुफक्चरर्स गाइड :
एक मॉप बनाने की लागत क्या हैं ? इसमें मुनाफा कितना हैं ?
फ्रैंक जी :
१ मॉप की लगात सिर्फ २९ रुपये होता हैं और यह मॉप आप ८०/- ९०/- रुपये तक बेच सकतें हैं ।
अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए क्रमांको पे संपर्क कीजिये :
९८७००४५८८२ , ९८२४४८३५७९