This post is also available in: English
नमस्कार । मनुफक्चरर्स गाइड आपके लिए एक नया बिज़नेस आईडिया लेके आया है । यह बिज़नेस सीमेंट की ईट / ब्लॉक्स बनाने का बिज़नेस हैं ।।
व्यापार के बारें में जानकारी :
जैसे की आपको पता हैं की ईट हर जगा इस्तेमाल होती हैं और जो ब्लॉक्स होते हैं वह भी रोड्स बसेमेंन्ट जैसे जगह पे इस्तेमाल होता हैं । आपको पता होगा की मिटटी की ईट हम ज्यादातर इस्तेमाल करते हैं । लेकिन जो मिटटी इन ईटों को लगती हैं वह कम मिलती हैं । इसीलिए कुछ सालो में लाल रंग वाली ईटे मिलना बंद हो जायेगा ।इसी वजह से सीमेंट के ईटो की मांग बढ़ रही हैं । यहाँ ईटे हर जगह इस्तेमाल होती हैं जैसे की इमारतें , रोड्स , बेसमेंट इत्यादि ।
यह ईंटे बनाने के लिए आपको सीमेंट मिक्सचर की मशीन लगेगी । इसमें ३ तकारी रेती , ३ तकारी डस्ट , २ तकारी गिट्टी और १ तकारी सीमेंट मिक्सर में डाले और २ मिनट अच्छे से मिलाये । इसके बाद हाइड्रोलिक के इट (ब्लॉक) मशीन मैं डाले और मशीन को शुरू करें । आपका गिला सीमेंट ब्लॉक को धुप में रखे और इसके ऊपर २ दिन तक पानी डाले ।
ईट बनाने की लागत :
एक ईट आपको ३ रुपय में पड़ती हैं और आप इसे ५ रुपये तक बेच सकते हो ।
एक ब्लॉक ईट आपको ५ रुपये में पड़ती हैं और आप इसे ७ रुपये तक बेच सकते हो ।
इन्वेस्टमेंट :
मिक्सचर मशीन : ६००००/-
हाइड्रोलिक मशीन : १ लाख ३० हजार ।
आपको ४००००/- का रॉ मटेरियल ।
अधिक जानकारी के लिए :
९०२४६४४१९२ , ७६६५२९४१२६ ।