सौंफ़ बीज की बोतल पैकेजिंग व्यवसाय

सौंफ़ बीज की बोतल पैकेजिंग व्यवसाय

This post is also available in: English

सौंफ़ बीज की बोतल पैकेजिंग व्यवसाय

This post is also available in: English

नमस्कार , मनुफक्चरर्स गाइड आपके लिए एक नया बिज़नेस आईडिया लेके आया हैं  जो हैं पैकेजिंग मशीन  यह बिज़नेस कम  इन्वेस्टमेंट में आप शुरवात कर सकते हो।  यह मशीन खाद्य पदार्थ जैसे मुखवास , चाट मसाला  अन्य दाने  वाले चीज़े और पाउडर पदार्थ जैसे डिटर्जेंट , जीरा पाउडर  इत्यादि जैसे चीज़ो को सही मात्रा में पैक करने में आसानीसे मशीन काम करती है।

उत्पाद के बारें में जानकारी एवं डेमो :

यह मशीन खाद्य पदार्थ जैसे मुखवास , चाट मसाला , सरसो , जीरा चावल  अन्य दाने  वाले चीज़े और पाउडर पदार्थ जैसे डिटर्जेंट , जीरा पाउडर , चाय पत्ती , मसाले इत्यादि जैसे चीज़ो को सही मात्रा में पैक करने में आसानीसे मशीन काम करती है। जैसे पहले हर पैकिंग करने से पहले उत्पाद का  वज़न करना पड़ता था और फिर पैकेट्स में भरना पड़ता था यह सारी मेहनत इस मशीन से कम हो जाती है। इसमें आपको मशीन के कंटेनर में खाद्य अथवा कोई और पदार्थ (दाने वाला या पाउडर वाला ) डालना होता हैं।  इस मशीन के निचे एक कण्ट्रोल पैनल दिए हुआ है जिसमे आपको हर एक पैकेट में कितना ग्राम उत्पाद भरना है उसकी जानकारी डालनी पड़ती हैं   जानकारी डालने के बाद मशीन को शुरू कीजिये।  निचे रखे   पैकेट में कण्ट्रोल पैनल में डाली हुई मात्रा अनुसार खाद्यपदार्थ पैक हो जायेगा।  यह मशीन १० ग्राम से लेके १००० ग्राम तक का पदार्थ भर सकता हैं। 

उदहारण :

अगर आपको सौफ का पैकिंग करना हो तो मशीन के कंटेनर में सौंफ डालिये।  हम ऐसा मान लेते हैं की हमें एक बोतल में २५० ग्राम की सौफ भरनी है।  निचे मशीन के कण्ट्रोल पैनल में २५० ग्राम के लिए सेटिंग कीजिये और मशीन चालू कीजिये।  मशीन के निचे दिए हुए नोजल के निचे बोतल रखिये उस बोतल में २५० ग्राम सौफ भर जाएगी। 

मुनाफ :

हम उधारणार्थ सौफ की पैकिंग लेते हैं। 

सौंफ १६०/- रुपये प्रति किलोग्राम बाजार में मिलती हैं। 

अगर हमें २५० ग्राम सौंफ भरनी हैं तो उस हिसाब से ४० रुपये होते हैं। 

रुपये प्रोसेस ( जैसे सौंफ गरम करना या उसमे कुछ आपको मिलाना हो ) 

रुपये की पैकिंग के लिए प्लास्टिक बोतल। 

तो प्रति बोतल आपकी ५०/- रुपये मूल कीमत हो गयी।  आप यह बोतल व्होलसेलर को ८० रुपयों तक बेच सकते हो।  इस हिसाब से आपको प्रति सौफ की बोतल ३०/- रुपये मुनाफा होता हैं।  ऐसे अगर आपने २०० सौंफ की बोतल बेचे तो आप  ६०००/-  आराम से कमा सकतें हैं। 

मशीन की कीमत : ३८५००/-

अधिक जानकारी के लिए

७०४१४९४६१७ , ६३५५७५६७९६

अधिक ज्ञान के लिए : https://youtu.be/AUBwoeFaCgQ

 

Related Business Ideas

कॉपर टेप वितरक व्यापार विचार

नमस्कार मनुफक्चरर्स गाइड आपके लिए एक नया बिज़नेस लेके आया है जो है कॉपर टेप्स  ( ताम्बे की पट्टी)   । यह एक ऐसा बिज़नेस...

रंगीन लंबी कपास बाती बनाने का व्यवसाय

नमस्कार , इस बार मनुफक्चरर्स गाइड आपके लिए एक नयी बिज़नेस आईडिया लेके आया हैं जो की लम्बी रुई की बत्ती बनाने का है।...

आर ओ जल जार बिजनेस आइडिया

नमस्कार , मनुफक्चरर्स गाइड आपके लिए एक नयी बिज़नेस आईडिया लेके आया हैं जो हैं पानी शुद्ध करने का। व्यापार के बारें में जानकारी : जल...

घी बत्ती बनाने का व्यवसाय

नमस्कार , इस बार मनुफक्चरर्स गाइड आपके लिए एक नयी बिज़नेस आईडिया लेके आया हैं जो की सेंटेड रुई की बत्ती बनाने का है।...