This post is also available in: English
कंपनी : कृष्णा ट्रेडर्स ।
उत्पाद :ओर्थपेडीक मॅटरेसेस ( गद्दा )
मनुफक्चरर्स गाइड : यह ओर्थपेडीक मॅटरेसेस बनती कैसी हैं ?
अनिल जी : रिबोंडेड शीट को गोंद का सलूशन लगाके उसके ऊपर फोम लगती हैं । इसके बाद मॅटरेसेस फैब्रिक से सिली जाती हैं ।
मनुफक्चरर्स गाइड : ओर्थपेडीक मॅटरेसेस कहा इस्तेमाल होती हैं ?
आनिल जी : जीनका बदन दर्द करता हैं उनके लिए ये लाभदायक हैं ।
मनुफक्चरर्स गाइड : इस मॅटरेसेस की गॅरेंटी \ वॉरंटी कितनी है ?
अनिल जी : गॅरेंटी इस्तेमाल किये गए रॉ प्रोडक्ट (कच्चे उत्पाद) पे निर्भर करती हैँ। { हमारे उत्पाद की गॅरंटी ५ साल हैं } हम ग्राहको के हिसाब से उन्हें कोई भी तरीके के मॅटरेसेस बनाके देते हैं । हमारे पास वाटर प्रूफ मॅटरेसेस भी हैं । लोग हमारे यहाँ ऑनलाइन ऑर्डर्स भी दे सकतें हैं ।
मनुफक्चरर्स गाइड : अगर हमारे पाठको को इसमें बिज़नेस करना हैं तो निवेश कितना लगेगा ?
अनिल जी : निवेश आप ५०००० से १ लाख तक कर सकतें हैं ।
मनुफक्चरर्स गाइड : यह मॅटरेसेस की रेंज क्या हैं?
अनिल जी : यह मटेरेसेस ६००/- से २००००/- तक मिलती हैं ।
इस बिज़नेस के बारें में अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए क्रमांको पर संपर्क करें :
९६२५१७९१०० , ९९९९६०६७००