This post is also available in: English
कंपनी :
अप्पेरल टेक ।
उत्पाद :
टी-शर्ट / मैजिक कुशन/ मैजिक मग / माउस पैड पर छपाई की मशीन ।*
यह सारी चीज़े आप एक ही मशीन पे बना सकते हो ।
१] टीशर्ट प्रिंटिंग (सब्लिमेशन प्रिंटि):
प्रक्रिया : टी-शर्ट प्रिंटिंग ( टीशर्ट पे छपाई) के लिए मशीन को बिजली से जोड़िये । मशीन गरम होना शुरू करेगी । जबतक मशीन गरम हो रही है तबतक प्रिंटर ( Epson L805) पे आपको जो नक्शी चाइये वह (दर्पण छवि ) मिरर इमेज करके प्रिंट करे । सब्लिमेशन प्रिंट के लिए सब्लिमेशन इंक (स्याही) का इस्तेमाल करे । फिर टी-शर्ट के लिए मशीन का तापमान ३५०॰ पे रखे और ६० सेकंद का समय (टाइमर) पर अस्त (सेट) करें । मशीन के निचले भाग पे टीशर्ट रखें और प्रिंटर पे जो कागज़ पे प्रिंट किआ हैं उसे टीशर्ट पे उल्टा रखें । मशीन के ऊपरी हिस्से को निचे दबाये । ६० सेकंद के बाद आपका टीशर्ट तैयार हो जायेगा ।
मनुफक्चरर्स गाइड :
एक टीशर्ट के लिए कितनी लागत हैं ? और इसमें मुनाफा कितना हैं ?
साहब :
बिना प्रिंट किआ हुआ (कोरा) टीशर्ट (२०० ,२२० जी एस एम् का फैब्रिक ) : १२५/- रुपये । और प्रिंट होने के बाद आप एक टीशर्ट ४००-४५० रुपये तक बेच सकते हैं ।
मनुफक्चरर्स गाइड :
प्रिंटिंग का क्या विश्वास हैं?
साहब :
आप टीशर्ट को कितना भी धो लो , प्रिंट नहीं जाएगी ।
२] माउस पैड :
जैसे टीशर्ट के लिए प्रिंट निकाला वैसे ही तरीके से प्रिंट निकालिये । जैसे टीशर्ट केलिए प्रक्रिया की उसी तरीके से यहाँ भी करे बास टीशर्ट के जगह पे माउस पैड रखे । तापमान : ३५०॰ समय : ६० सेकंद यह रखे और मशीन का ऊपरी हिस्सा निचे दबाये ।
मनुफक्चरर्स गाइड :
माउस पैड की लागत कितनी है ? इसका मुनाफा कितना हैं ?
साहब :
कोरा माउस पैड : २६/- और प्रिंट होनेके बाद आप इसे ८०/- से ९० – रुपयों तक बेच सकतें हैं । ऑनलाइन आप इसे २०० तक भी बेच सकतें हैं ।
३] मैजिक मग :
इसके लिए मशीन पे एक अलग अटैचमेंट अता हैं । Epson प्रिंटर पे मनचाहा छायाचित्र मिरर प्रिंट ( दर्पण छवि ) करा ले । प्रिंट मैजिक कप (कोरा) उलटी रखे और उसपे सब्लिमेशन टेप से चीटकाये । यह करके मग को मशीन में रखे । तापमान : ३५०॰ समय : ६० सेकंद
मनुफक्चरर्स गाइड :
मैजिक मग के लिए लगत कितनी हैं ? इसमें मुनाफा कितना हैं ?
साहब :
कोरा मैजिक मग ९०/- रुपये तक अत हैं । प्रिंट करने के बाद आप इसे ३५० रूपए तक बेच सकतें हैं ।
४] मैजिक पिलो (तकिया):
यह मैजिक पिलो पे दोनों बाजु से प्रिंट कर सकतें हैं । मैजिक पिलो की ऊपरी परत ( जहा प्रिंट करना हैं ) उसे सफ़ेद बाजु की तरफ पलट लीजिए । epson प्रिंटर से आपके मनपसंद छायाचित्र को प्रिंट करें । गद्दे के सफ़ेद बाजु पे वह प्रिंट उल्टा रकखे सही तापमान पे रखे और मशीन को निचे की तरफ दबाएं ।
तापमान : ३५० ॰ समय : ६० सेकंद
मनुफक्चरर्स गाइड :
यह मैजिक पिलो की लागत क्या हैं और इसका मुनाफा कितना होता हैं ?
साहब :
कोरा पिलो : २५०/- रुपये ( कवर + गद्दा ) आप इसे बाजार में ५००/- ६००/- रुपये तक बेच सकतें हैं ।